पलना के स्कूल में बांटे स्वेटर और टोपी

अल्मोड़ा। राजकीय प्राथमिक विद्यालय, पलना, संकुल पौधार, अल्मोड़ा में स्कूली बच्चों को श्रीमती तुलसी थापा ने अपने पति स्व. श्री धन सिंह थापा की स्मृति…

sweater vitran
sweater vitran


अल्मोड़ा। राजकीय प्राथमिक विद्यालय, पलना, संकुल पौधार, अल्मोड़ा में स्कूली बच्चों को श्रीमती तुलसी थापा ने अपने पति स्व. श्री धन सिंह थापा की स्मृति में स्वेट और टोपी बांटे। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर श्रीमती तुलसी थापा ने कहा कि बच्चे हमारे देश की बुनियाद है। बुनियाद जितनी मजबूत होगी देश उतना ही आगे बढ़ेगा। बच्चों को शिक्षा ही मजबूत बनाती। इस लिए समाज के सभी वर्गों को चाहिए कि वह अपने संसाधनों का उपयोग कर बच्चों को आगे बढ़ाएं।
इस मौके पर विद्यालय प्रबंन समिति के अध्यक्ष महेश राम, प्रधान अध्यापक नारायण सिंह नाथ, चन्दन सिंह बिष्ट, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, बिशन सिंह सतवाल, राजू सतवाल, भगवत सतवाल, श्रीमती हंसी टम्टा, श्रीमती सुनीता टम्टा, रीता बिष्ट, श्रीमती माया सतलवा आशा कार्यकर्ता, श्रीमती शोभा देवी, तरन राम, तारा राम सहित गांव की तमाम अभिभावक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचाल सहायक अध्यापिका श्रीमती सुनीता टम्टा ने किया।