स्कूल संचालक की बहू ने किया सुसाइड, परिजनों ने कहा कि नहीं दिए एक करोड रुपए इसलिए मार डाला बेटी को

बताया जा रहा है कि यह घटना शहर कोतवाली थाना क्षेत्र की है। यहां मुरैना निवासी राजेश दंडोतिया की बेटी लवली की शादी सिटी सेंट्रल…

n65866114517436556211002ca26542bee97ca21492d29ba7b972db70bd2ad5735d5592a10fd7331a9ca773

बताया जा रहा है कि यह घटना शहर कोतवाली थाना क्षेत्र की है। यहां मुरैना निवासी राजेश दंडोतिया की बेटी लवली की शादी सिटी सेंट्रल स्कूल और बिहारी स्कूल के संचालक राजेश शर्मा के बेटे आलोक के 8 दिसंबर 2022 को हुई थी लेकिन लवली ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।


इस घटना की जानकारी मिलते ही मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। मृतका के पिता राकेश और भाई आशु ने आरोप लगाया है कि पिछले 6 महीने से ससुराल पक्ष के लोग एक करोड रुपए की मांग कर रहे थे

जिसे देने में वह असमर्थ थे जिसके चलते ससुराल वाले बेटी को तंग कर रहे थे और उन्होंने उसकी हत्या कर दी और उसे सुसाइड का नाम दे दिया।


इधर, घटना के बाद ससुराल पक्ष की सभी लोगों के से फरार हैं। मृतिका की परिजनों का कहना है कि सुराल पक्ष के लोग काफी प्रभावशाली है और अधिकारी वर्ग में उनका उठना बैठना है।

जिसके चलते उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद भी कम दिख रही है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।