स्वच्छता के संदेश के साथ ही स्कूल में पानी व शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था की जरूरत जताई

सल्ट सहयोगी:- राइका कुलाँटेश्वर में गाँधी जयन्ती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर दोनो महापुरषों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए| स्कूल प्रबंध समिति के…

IMG 20181002 WA0108

IMG 20181002 WA0108
सल्ट सहयोगी:- राइका कुलाँटेश्वर में गाँधी जयन्ती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर दोनो महापुरषों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए| स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुनील टम्टा , प्रभारी प्रधनाचार्य अर्जुन सिंह तथा समस्त विद्यालय परिवार के शिक्षक तथा छात्र छात्राओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गयी । कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका राज ममता ने किया । इस मौके पर संस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया| सुनील टम्टा, अर्जुन रावत, प्रिया दर्शन , Yराज ममता, दीपक जोशी, सुदर्शन थपलियाल, ने बच्चों को गाँधी जी के सत्य, अहिंसा के राह कदम पर चलने के लिये बच्चों प्रेरित किया। अध्यक्ष सुनील टम्टा ने कहा कि स्वच्छता से ही स्वस्थ रहा जा सकता है। साथ ही इस बात पे भी विभाग के प्रति रोष जताया कि विद्यालय में 365 बच्चों व स्कूल स्टाफ के लिये मात्र 3 शौचालय हैं । और सफ़ाई हेतु न तो पर्याप्त पानी है न सफ़ाई कर्मचारी आज 72 वर्षो की आज़ादी के बाद भी गांधी जी का सपना अधूरा । साथ ही कहा की पूरा सत्र बीत जाने के बाद भी शिक्षकों के 10 रिक्त पद नही भरे गये । उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर के बाद शिक्षकों की नियुक्ति के लिए निर्णायक आंदोलन किया जाएगा|