विद्यालय ने खुद खरीदकर उपलब्ध कराए टैबलेट(tablets) अब रुपये लौटाने तक टीसी नहीं देने का आरोप

The school itself bought and provided tablets, now accused of not giving TC till the money is returned राजकीय इंटर कालेज मुनस्यारी में पहले विद्यालय…

news

The school itself bought and provided tablets, now accused of not giving TC till the money is returned

राजकीय इंटर कालेज मुनस्यारी में पहले विद्यालय ने नियम को ताक में रखकर खुद टैबलेट(tablets) खरीद कर छात्रों को बांट दिया। अब खाते से टैबलेट के रुपए वापस लाने पर ही टीसी देने का फरमान जारी कर दिया है।
यह बड़े आरोप जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने लगाए हैं उन्होंने इसे घोटाले की संज्ञा दी है। मर्तोलिया ने कहा कि रुपये लौटाने पर ही टीसी नहीं देने के फरमान से विद्यालय प्रशासन अपने ही जाल में फंस गया है। जिपंस जगत मर्तोलिया ने कहा कि उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी से टीसी के मामले में शिकायत की, तब ये टैबलेट(tablets) घोटाला का जिन्न बाहर निकला।

मुनस्यारी, 04 अगस्त 2022— राजकीय इंटर कालेज मुनस्यारी में पहले विद्यालय ने नियम को ताक में रखकर खुद टैबलेट(tablets) खरीद कर छात्रों को बांट दिया। अब खाते से टैबलेट के रुपए वापस लाने पर ही टीसी देने का फरमान जारी कर दिया है।


यह बड़े आरोप जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने लगाए हैं उन्होंने इसे घोटाले की संज्ञा दी है। मर्तोलिया ने कहा कि रुपये लौटाने पर ही टीसी नहीं देने के फरमान से विद्यालय प्रशासन अपने ही जाल में फंस गया है। जिपंस जगत मर्तोलिया ने कहा कि उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी से टीसी के मामले में शिकायत की, तब ये टैबलेट(tablets) घोटाला का जिन्न बाहर निकला।

मर्तोलिया ने बताया कि शहीद त्रिलोक सिंह पांगती राजकीय इंटर कालेज में इंटर फाइनल के 40 छात्रों को टीसी नहीं दिए जाने के मामले ने आज तूल पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि उन्हें पता चला कि टैबलेट का रुपए जमा नहीं करने पर विद्यालय द्वारा टीसी नहीं दी जा रही थी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र पंचायत सदस्य विक्की दरियाल ने उन्हें इसकी जानकारी दी।

40 बच्चों को टीसी नहीं दिए जाने का आरोप

मर्तोलिया ने कहा कि 40 छात्रों को टीसी नहीं मिलने के कारण उनके अभिभावक परेशान हो गए। क्षेत्र पंचायत सदस्य दरियाल आज इंटर कालेज पहुंचे तो प्रधानाचार्य ने बताया कि खाते में रुपया नहीं आया है। छात्रों को विद्यालय से टैबलेट खरीद कर दिए गए है। टैबलेट(tablets) के रुपए लौटाने पर ही टीसी दी जाएगी।


घंटों तक बहस के बाद भी मामले का हल नहीं निकलने पर दरियाल ने पूरे मामले की जानकारी दी उन्हें दी। उन्होंने बताया कि उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी जुकरियां को पिथौरागढ़ फोन कर जानकारी दी। सीईओ ने विद्यालय द्वारा टैबलेट खरीद कर दिए जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया।


उन्होंने कहा कि टैबलेट(tablets) के रुपए खाते में डालने के नियम थे। उन्होंने कहा कि यह गंभीर वित्तीय अनियमिता, धोखाधड़ी का गंभीर मामला है। इसकी जांच की जाएगी।


जिपंस जगत मर्तोलिया ने कहा कि टैबलेट खरीदने का अधिकार किसने दिया, अगर यह नियम विरुद्ध है तो जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाय।


उन्होंने कहा कि यह मामला तो टीसी नहीं दिए जाने के कारण पकड़ में आ गया है। जिले के साथ साथ प्रदेश के किन विद्यालयों में इस तरह का जघन्य अपराध किया गया है।


इसकी जांच एसआईटी को तत्काल सौपी जाय। उन्होंने कहा कि दो दिन में 40 बच्चों को टीसी नहीं मिली तो वे सीईओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।