पिथौरागढ़ में आरटीई के बकाये और नये एडमिशन को लेकर दुविधा में स्कूल

पिथौरागढ़। जिले के विभिन्न विद्यालयों में आरटीई की शेष धनराशि अब तक आवंटित नहीं किए जाने और नये एडमिशन के संबंध में पब्लिक स्कूल एसोसिएशन…

7 schools will be closed

पिथौरागढ़। जिले के विभिन्न विद्यालयों में आरटीई की शेष धनराशि अब तक आवंटित नहीं किए जाने और नये एडमिशन के संबंध में पब्लिक स्कूल एसोसिएशन पिथौरागढ़ ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर समस्या के समाधान की मांग की है।


एसोसिएशन के सचिव नवीन चंद्र कोठारी की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि आरटीई के संबंध में बकाया धनराशि की मांगी गई जानकारी सभी स्कूलों ने विभाग को पहले ही दे दी गई थी, लेकिन सीईओ के आश्वासन के चार महीने बाद भी बकाया धनराशि प्रदान नहीं की गई है।


एसोसिएशन का कहना है कि आरटीई में नये प्रवेश के लिए उम्र 6 वर्ष बताई जा रही है। पिछले सत्रों में 6 से 7 वर्ष तक के बच्चों को प्रवेश दिया गया है। जबकि नई शिक्षा नीति में कक्षा 1 में प्रवेश की उम्र 7 वर्ष निर्धारित की गई है।

बहुत से विद्यालयों में इस कारण भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। साथ ही कहा है कि नये एडमिशन की अंतिम तिथि 15 जून थी, और अधिकांश विद्यालय इसी तिथि को अंतिम तिथि मानकर प्रवेश प्रक्रिया कर रहे हैं, लेकिन विभाग ने अभी तक इस संबंध में स्पष्ट सूचना नहीं दी है।


एसोसिएशन ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से आरटीई की शेष धनराशि जल्द आवंटित करने और अन्य बिंदुओं के समाधान के लिए शीघ्र बैठक बुलाने की मांग की है। ताकि स्कूलों को समय पर सही सूचना मिल सके।