School holidays 2022 : साल 2022 आने में अब कुछ ही दिन बचे है। ऐसे में सरकारें और प्रशासन भी साल 2022 को लेकर अपने अलग-अलग plan जनता के सामने रख रहे है। इसी कड़ी में आज Uttarakhnad में शिक्षा विभाग के द्वारा साल 2022 में school holidays की लिस्ट जारी की है। चलिये देखते है कितने दिन बंद रहेंगें स्कूल।
Uttarakhand में शिक्षा विभाग के द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार साल 2022 में उत्तराखंड के primary school और senior secondary schools 243 दिन स्कूल खुलेंगे जबकि 74 दिन school holidays होंगी।इसमें sunday की छुट्टियां भी शामिल है। साल 2022 में 13 दिन winter vacation की वजह के उत्तराखंड में स्कूल बंद रहेंगें जबकि 35 दिन summer vacation ( ग्रीष्मकालीन छुट्टियां) की वजह से school बंद रहेंगें।
यहां देखिए पूरी लिस्ट