गुरूवार को बंद रहेंगे जिले के सभी स्कूल, डीएम ने दिए निर्देश

अल्मोड़ा। गुरूवार यानी 18 जुलाई को जिले के समस्त सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं में अवकाश की घोषणा की गई है। पहले अवकाश को…

अल्मोड़ा। गुरूवार यानी 18 जुलाई को जिले के समस्त सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं में अवकाश की घोषणा की गई है। पहले अवकाश को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी जब कोसी पुनर्जनन क्षेत्र में पौधरोपण में लगे बच्चों को अवकाश देने की बात कही गई थी अब नए आदेश में सभी विद्यालयों में अवकाश की घोषणा कर दी गई है। मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद समस्त सरकारी और गैरसरकारी शिक्षण सस्थानों में अवकाश रहेगा।