सपनों की उड़ान में स्कूली बच्चों ने गढ़े भविष्य के सपने,रंगारंग कार्यक्रमों ने लूटी वाहवाही

School children carved out dreams of future, colorful programs looted applause in dream flight

अल्मोड़ा। दन्या संकुल में आयोजित संकुल स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम में बच्चों ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नन्हें मुन्नों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग कार्यक्रम भी अनेक शिक्षाप्रद और नैतिकता से भरपूर रहे। इस मौके पर जूनियर हाईस्कूल बागपाली की प्रबंधन समिति लगातार तीसरी बार सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रही।
जूनियर वर्ग में जूनियर हाईस्कूल बागपाली नुक्कड़ नाटक और शैक्षिक स्टॉल में प्रथम स्थान पर रही। चित्रकला प्रतियोगिता में हरीश कुमार प्रथम,पवन द्वितीय और दीपक गैड़ा तीसरे स्थान पर रहे।

स्वरचित कविता में नंदन,ज्योति और हिमांशू प्रथम तीन ​स्थानों पर रहे। निबंध में हेमा प्रथम,सुशीला गुरूरानी द्वितीय और ब​बीता तृतीय स्थान पर रहे।

वहीं प्रा​थमिक वर्ग में शैक्षिक स्टॉल में प्रावि बागपाली प्रथम स्थान पर रही। चित्रकला में मनीषा, आशीष और संदीप प्रथम तीन स्थानों पर रहे। नुक्कड़ नाटक में बाड़ीज्योग्यूड़ा प्रथम रहा। स्वरचित कविता में हिमांशु,नीलम और हेमा प्रथम तीन स्थानों पर रहे। लोक नृत्य में बसाण प्रथम स्थान पर रहा।

इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन संकुल प्रभारी ललित जोशी ने किया,कार्यक्रम में योगेन्द्र रावत,त्रिभुवन चौधरी,राजेन्द्र प्रसाद,भुवन राम, महिपाल आर्या,जय प्रकाश, हरीश जोशी,शंकर भाकुनी, ममता बगडवाल,महेश्वरी पंत,विनीता वर्मा,विनीत तोमर,पूर्व एसएमसी अध्यक्ष जगदीश बगडवाल आदि मौजूद थे।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….