Almora: School child of Kasoon village dies
परिजनों का कहना था कि दस्त के चलते बच्चे की तबीयत बिगड़ गई थी।
उसे अस्पताल लाए थे पर यहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
अल्मोड़ा, 05 अगस्त 2022-हवालबाग ब्लॉक के कसून गांव निवासी 9 साल के बच्चे की मौत हो गई थी।
परिजन उसे जिला अस्पताल लाए थे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का कहना था कि दस्त के चलते बच्चे की तबीयत बिगड़ गई थी।
उसे अस्पताल लाए थे पर यहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी अनुसार कसून गांव निवासी संजय सिंह मटियानी का पुत्र मयंक (उम्र 9 वर्ष) बुधवार को स्कूल गया था।
वहां से लौटने पर उसे दस्त शुरू हो गए। कई बार दस्त होने से बच्चे की हालत बिगड़ गई, गुरुवार को सुबह परिजन बच्चे को लेकर जिला अस्पताल अल्मोड़ा पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
मयंक कक्षा चार में पढ़ता था। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। सीएमओ डॉ. आरसी पंत ने बताया कि पेट में संक्रमण होने की वजह से बच्चे की मौत की संभावना है।