Scholarship- कुमाऊंनी वर्मा छात्रवृत्ति न्यास की इस छात्रवृत्ति के लिए करें आवेदन

अल्मोड़ा। कुमाऊंनी वर्मा छात्रवृत्ति न्यास ने वर्ष 2022-23 के लिए अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ के अल्प आय वाले वर्मा, चौधरी छात्र – छात्राओं से वर्ष…

images 54

अल्मोड़ा। कुमाऊंनी वर्मा छात्रवृत्ति न्यास ने वर्ष 2022-23 के लिए अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ के अल्प आय वाले वर्मा, चौधरी छात्र – छात्राओं से वर्ष 2022-23 के छात्रवृति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं।

न्यास के सचिव बच्चू लाल वर्मा ने बताया कि आवेदन पत्र के साथ वर्ष 2022 की उत्तीर्ण अंक तालिका, अगली कक्षा में प्रवेश की फीस रसीद, बीपीएल कार्ड, बैंक पासबुक, आय प्रमाण पत्र वर्ष की छाया प्रति संलग्न कर दो संभ्रांत लोगों की संस्तुति के साथ 25 अगस्त तक जमा कर सकते हैं।

आवेदन न्यास अध्यक्ष, बांस गल्ली, जौहरी बाजार अल्मोड़ा के पते पर भेजने हैं। उन्होंने बताया कि विलंब से मिलने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।