आबकारी निरीक्षक और कारापाल के शारीरिक परीक्षण का शेड्यूल जारी , देखिए यह जरूरी अपडेट

उत्तराखंड सेवा आयोग सम्मिलित राज्य सिविल अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा के तहत आबकारी निरीक्षक और उप कारापाल के लिए शारीरिक मानक परीक्षा 30जनवरी को आयोजित…

n5775319221706261919602ef7d66cdd4591f9c6beedab10e594e45a7ca030c20258d4cfc5a53ab915a74d1

उत्तराखंड सेवा आयोग सम्मिलित राज्य सिविल अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा के तहत आबकारी निरीक्षक और उप कारापाल के लिए शारीरिक मानक परीक्षा 30जनवरी को आयोजित की जाएगी।जिसके लिए प्रवेश पत्र जारी हो चुके है।

आयोग सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि 30 31 व एक फरवरी को सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार में यह परीक्षा आयोजित होगी। जिसके पहले दो दिनों में पुरुष अभ्यर्थियों और तीसरे दिन एक फरवरी को महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा की जाएगी।

परीक्षा में पुरुष अभ्यर्थियों की ऊंचाई व सीने की माप , महिला अभ्यर्थियों के लिए ऊंचाई व वजन का परीक्षण किया जाएगा। वही महिला अभ्यर्थियों की ऊंचाई व वजन का परीक्षण होगा।