SCC ने चार हजार से अधिक पदों पर मांगें आवेदन , आज है अंतिम तिथि

सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। SSC की तरफ से सेंट्रल पुलिस ऑर्गनाइजेशन में सब इंस्पेक्टर के रिक्त पदों…

n5951625321711607773455e4e02b1f4eddb9fb80e92a60a180244d6c19c84f4f5a49935b83add52cd55f99

सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। SSC की तरफ से सेंट्रल पुलिस ऑर्गनाइजेशन में सब इंस्पेक्टर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें 4187 रिक्त पदों पर आवेदन मांगे है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 4 मार्च से शुरू हो गई थी और आज यानी 28 मार्च को अंतिम तिथि है। इच्छुक अभ्यर्थी जल्द आवेदन करें। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- ssc.gov.in पर जाएं।