स्केल संस्था ने इस स्कूल में भी बनाई साइंस लैब

Scale organization also built science lab in this school डेस्क, 28 जुलाई 2024- विद्यार्थियों व शिक्षक उन्नयन के लिए निरंतर प्रयासरत स्केल संस्था द्वारा ज्ञान…

Screenshot 2024 0728 211059

Scale organization also built science lab in this school

डेस्क, 28 जुलाई 2024- विद्यार्थियों व शिक्षक उन्नयन के लिए निरंतर प्रयासरत स्केल संस्था द्वारा ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रन एकेडमी हवालबाग के बाद अब PDS School, Birondi, Greater Noida, में भी साइंस लैब बना दी है।


इस विज्ञान प्रयोगशाला का विधिवत उद्वाटन किया गया। बता दें कि स्केल संस्था पिछले 22 वर्षों से उत्तराखंड में कार्य कर रही है।


संस्था के महानिदेशक अरुण सिन्हा के दिशा निदेशों में शिक्षा, सौर ऊर्जा, सिलाई एवं कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है जिससे हज़ारों युवक एवं युवतियों लाभ उठाकर रोज़गार से जुड़ रहे हैं। इसी क्रम में संस्था द्वारा बच्चों विज्ञानिक सोच पैदा हो और बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न हो सके इसके लिए PDS School में विज्ञान लैबोर्टरी स्थापित कराई गई है।