Almora- जीआईसी नैल स्याल्दे में एसबीआई ओजस स्कॉलर्शिप वितरित की गई

स्याल्दे। आज 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसबीआई फाउंडेशन मुंबई और संजीवनी संस्था रानीखेत ने संयुक्त रूप से संचालित परियोजना एसबीआई ग्राम सेवा के…

IMG 20220815 WA0014

स्याल्दे। आज 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसबीआई फाउंडेशन मुंबई और संजीवनी संस्था रानीखेत ने संयुक्त रूप से संचालित परियोजना एसबीआई ग्राम सेवा के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में एसबीआई ओजस रुरल टेलेंट स्कॉलर्शिप वितरित की गयी।

जीआईसी नैल स्याल्दे अल्मोड़ा में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए एसबीआई ग्राम सेवा के Sustainability officer डॉ. के. एस. रावत द्वारा सभी का स्वागत कर आज़ादी के अमृत काल की सभी को शुभकामनाए दी। उसके बाद एसबीआई ओजस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया।

इस दौरान नैल ग्राम पंचायत के पाँच गाँवों से पाँच उत्कृष्ट बच्चों क्रमश: दीपक -ग्राम -गग्नौला, गौरव बिष्ट -ग्राम -नैल, भुपेन्द्र सिंह -ग्राम -मल्ली बाखली, कुमारी गीता -ग्राम – ठाडीधार, कुमारी ज्योति ध्यानी -ग्राम -जैराज का चयन कर उनको प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया और ₹ 8000.00 की धनराशि उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रान्स्फर करने की बात कही गई।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्या, महेंद्र सिंह पटवाल अध्यापक गण, ग्राम सेवक हेम चंद्र सिंह, क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों और अभिभावकों का विशेष सहयोग रहा तथा शिक्षा के उन्नयन हेतु इस अनूठी पहल के लिए संजीवनी और एसबीआई फाउंडेशन का धन्यवाद किया गया।