SBI Bank holder हो जाइए सावधान आपकी बैंक सेवा होने वाली है बंद, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

अगर आप भी एसबीआई बैंक होल्डर है तो यह खबर आपके काम की है। जी हां सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय…

SBI

अगर आप भी एसबीआई बैंक होल्डर है तो यह खबर आपके काम की है। जी हां सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को high alert जारी किया है। इस bank ने अपने account holder को 31 march 2022 के पहले पैन-आधार कार्ड को लिंक करने के लिए notice जारी किया है।


एसबीआई ने कहा है कि अगर ग्राहक ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी banking सेवा ठप हो सकती है। SBI ने इसके लिए ट्वीट भी किया है। SBI ने कहा है कि ‘हम अपने ग्राहकों को सलाह देते हैं कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपने पैन को आधार से link करें और एक निर्बाध banking services का आनंद लेते रहें।

इसके साथ ही एसबीआई ने कहा कि pan को आधार से link करना अनिवार्य है। यदि पैन और आधार लिंक नहीं हैं, तो पैन निष्क्रिय हो जाएगा और specified transaction करने के लिए pan का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।’ आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने corona virus महामारी को देखते हुए पैन को आधार से जोड़ने की समय सीमा 30 September 2021 से बढ़ा कर 31 मार्च 2022 कर दी है।