देहरादून। उत्तराखंड की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (UKSSSC) के पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड सैयद सादिक मूसा और योगेश्वर राव को लखनऊ के विभूतिखंड से गिरफ्तारी कर लिया गई है।
बताते चलें कि दोनों आरोपियों की दो राज्यों की एसटीएफ तलाश कर रही थी। सादिक मूसा पर 2 लाख और योगेश्वर राव पर 1 लाख का इनाम घोषित था और दोनों गैगस्टर एक्ट में फरार चल रहे थे। पेपरलीक का मास्टरमाइंड सैयद सादिक मूसा उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर का रहने वाला है, जबकि योगेश्वर राव लखनऊ का निवासी बताया जा रहा है.