सवर्ण संघर्ष समिति ने निकाला मशाल जुलूस

अल्मोड़ा। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार संघर्ष समिति के बैनर तले लोगों ने मशाल जुलूस निकालकर एससी एसटी एक्ट में संशोधन को वापस लिये जाने…

अल्मोड़ा। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार संघर्ष समिति के बैनर तले लोगों ने मशाल जुलूस निकालकर एससी एसटी एक्ट में संशोधन को वापस लिये जाने की मांग की।

इससे पूर्व सांय 6 बजे से आयोजित जनसभा में वक्ताओं ने एससी एसटी एक्ट में संशोधन को काले कानून की संज्ञा देते हुए तत्काल वापस लिये जाने की मांग की।

mashal julus 2

ज्ञातव्य है कि विगत 17 जून को आरक्षण के खिलाफ 6़ जिलों से आये सवर्ण समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया था। चौघानपाटा से शुरू हुआ जुलूस केएमओ स्टेशन, रोडवेज स्टेशन, शिखर तिराहा, मिलन चौक होते हुए चौक बाजार पहुचा जहा पर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासन के माध्यम से भेजा गया।

ज्ञापन प्रेषित करने के बाद जूलूस चौक बाजार, कारखाना बाजार,कचहरी बाजार,जौहरी बाजार,थाना बाजार,पल्टन बाजार से सेवाय होटल, एलआर साह रोड होते हुए वापस चौघानपाटा में समाप्त हुआ।

यह भी पढ़े

http://uttranews.com/2018/08/29/almora-me-sc-st-act-ke-khilaf-julus-nikalne-wale-kuchh-sanghtano-ko-notice/