गांवों को नशे से बचाएं युवा जनप्रतिनिधि,बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने किया आह्वान

Save the villages from intoxication, youth representative, child development minister Rekha Arya called

bjp 1
bjp 1

अल्मोड़ा:उत्तरांचल उत्थान परिषद की ओर से अल्मोड़ा के चौघानपाटा के होटल में पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया. यहां नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए गांवों के विकास पर भी गहनता से मंथन किया गया.

pramod nainwal

युवा संकल्प के तहत आयोजित युवा जनप्रतिनिधि (पंचायत) सम्मेलन का मुख्य अतिथि बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण राज्यमंत्री रेखा आर्य, मुख्य वक्ता प्रांत सेवा प्रमुख आरएसएस पवन, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक ललित लटवाल ने किया.

medical hall


इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री आर्य ने युवाओं से अपने गांवों को नशे से दूर रखने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि युवा प्रतिनिधि इस बड़ी जिम्मेदारी को निभाने के लिए आगे आने और बच्चों को नैतिक शिक्षा देने की अपील की.

bjp 2

उन्होंने कहा कि इस बार पंचायतों से भारी संख्या में युवा प्रतिनिधि चुनकर आए हैं, युवा प्रतिनिधियों को अपनी ऊर्जा देश और समाज हित में खर्च कर देश, प्रदेश और जिले को नई ऊंचाई तक पहुंचाने का काम करना होगा. मुख्य वक्ता प्रांत सेवा प्रमुख आरएसएस पवन ने सामाजिक समरसता को बढ़ाने की कोशिश करते हुए कहा कि देश और समाज की दिशा और दशा युवा ही तय कर सकता है. कहा जिस-जिस क्षेत्र से युवा जनप्रतिनिधि चुनकर आए हैं, उस क्षेत्र के विकास के लिए उन्हें भरपूर प्रयास करना चाहिए.

see it also

उन्होंने प्रतिनिधियों से गांव से बाहर रह रहे प्रवासी लोगों को गांव में वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा और तीज त्यौहारों और सामाजिक कार्यों में अपने गांवों में आने की अपील करते हुएउन्होंने प्रतिनिधियों से कहा क्षेत्र के विकास साथ ही एक आदर्श ग्राम पंचायत बनाने के लिए जाति गत भेदभाव को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास करने होंगे.

see it

कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतिया भी दी. संचालन भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष महेश नयाल ने किया. कार्यक्रम में बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा गोविंद पिलख्वाल, विनीत बिष्ट, हिजामं के प्रदेश संगठन मंत्री भगवान कार्की, रमेश बहुगुणा, सूरज अल्मियां, दर्शन रावत, आशा रावत, शैलेंद्र साह, मनीष जोशी, प्रकाश, अजय वर्मा, संजय डालाकोटी, अमित साह, मनोज जोशी, संजय बिष्ट, आनंद डंगवाल, रिक्खु साह, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, देवेंद्र नयाल,ललित मेहता, दीप्ति सोनकर, जिंप सदस्य योगेश, सुरेंद्र मेहरा, गीता जोशी, ऊमा वर्मा सहित अल्मोड़ा, जागेश्वर और सोमेश्वर विधान सभा के नवनियुक्त जिपं सदस्य, प्रधान और जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

see it

see it also