सावधान : रात 10 बजे के बाद डीजे बजाया तो होगी कार्यवाही

टनकपुर । काली कुमाऊं के मैदानी क्षेत्र टनकपुर में विवाह समारोह में अब रात 10 बजे बाद डीजे बैंड बाजा और लाउडस्पीकर नहीं बजेगा। ऐसा…

co tanakpur ne li baithak

टनकपुर । काली कुमाऊं के मैदानी क्षेत्र टनकपुर में विवाह समारोह में अब रात 10 बजे बाद डीजे बैंड बाजा और लाउडस्पीकर नहीं बजेगा। ऐसा होने संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीओ नरेश चंद्र ने होटल मालिकों, बारात घर संचालकाें, बैंड बाजा और डीजे संचालकों की बैठक में यह बात कही।

रविवार को कोतवाली में आयोजित बैठक में सीओ ने न्यायालय के आदेश को हवाला देते हुए कहा कि रात 10:00 बजे बाद किसी भी तरह का शोर मचाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि तत्काल प्रभाव से रात 10 बजे बाद डीजे लाउडस्पीकर बैंड बाजा बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस दौरान उन्होंने बारात घर संचालकों और होटल मालिकों को भी अपने अपने प्रतिष्ठानों में अग्नि सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिए। इस दौरान कोतवाल चन्द्र मोहन सिंह, एस एस आई योगेश दत्त, बारात घर संचालक राज सिंह, दामोदर प्रसाद गुप्ता, संजय अग्रवाल, देवन, दिनेश अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।