मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में उसकी मां बेटे के शव से लिपटकर बिलखती नजर आ रही है, जो किसी के भी दिल को दहला सकता है। यह घटना इतनी निर्मम है कि हर कोई यही सोचने पर मजबूर है कि कोई पत्नी इतनी क्रूर कैसे हो सकती है। पुलिस ने इस जघन्य अपराध के लिए सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि मुस्कान काफी समय से अपने पति की हत्या की साजिश रच रही थी। नवंबर से ही उसने इसकी योजना बनानी शुरू कर दी थी और इसमें साहिल को भी शामिल कर लिया। मुस्कान ने साहिल को विश्वास दिलाया कि उसकी मृत मां उससे संपर्क कर रही है और उन्होंने सौरभ के “वध” का आदेश दिया है। अंधविश्वास के जाल में फंसे साहिल ने इस पर भरोसा कर लिया और मुस्कान के साथ मिलकर इस खौफनाक हत्या को अंजाम दिया।
हत्या के दिन, मुस्कान ने सौरभ के खाने में नशे की दवा मिला दी, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद साहिल के साथ मिलकर उसने चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उन्होंने उसकी लाश के 15 टुकड़े कर प्लास्टिक के ड्रम में डालकर सीमेंट से पाट दिया, ताकि कोई सुराग न बचे। यह अपराध इतना भयावह था कि जिसने भी इसके बारे में सुना, वह सिहर उठा।
हालांकि, मुस्कान की योजना में एक चूक हो गई, जिससे पूरा मामला उजागर हो गया। हत्या के बाद वह सौरभ का फोन लेकर साहिल के साथ हिमाचल चली गई और वहां से सौरभ की बहन को मैसेज किया। जब बहन ने फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला, जिससे परिवार को शक हुआ। इसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई और जांच शुरू हुई।
मुस्कान ने पहले अपने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाने की कोशिश की। लेकिन जब उसकी मां कविता रस्तोगी ने उससे पूछताछ की तो सच धीरे-धीरे सामने आने लगा। शुरुआत में मुस्कान रोते हुए यही कहती रही कि सौरभ की हत्या उसके घरवालों ने की है क्योंकि वे तलाक चाहते थे। लेकिन जब उसकी मां ने उससे सख्ती से सवाल किए और पिता ने भावनात्मक दबाव बनाया, तो आखिरकार उसने कबूल कर लिया कि उसने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की।
मुस्कान की मां ने इस घटना पर अफसोस जताते हुए कहा कि सौरभ को न्याय मिलना चाहिए और उनकी बेटी को उसकी करनी की सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाना चाहिए और सौरभ की आत्मा को तभी शांति मिलेगी जब दोषियों को फांसी की सजा दी जाएगी।
दूसरी ओर, सौरभ के परिजनों ने मुस्कान के माता-पिता पर भी आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि वे पुलिस को गुमराह कर रहे हैं और सच्चाई छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। उनका दावा है कि मुस्कान की मां को इस अपराध की जानकारी पहले से थी और उन्होंने खुद को बचाने के लिए थाने जाकर झूठी कहानी गढ़ी।