सौरभ हत्याकांड: साहिल और मुस्कान को जेल में मिल रही विशेष सुविधाएं, परिजनों ने की शिकायत

मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में आरोपित साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी को जेल प्रशासन द्वारा मुलाहिजा बैरक से हटाकर मुख्य बैरकों में भेज दिया…

n6572577381742807600893ca0aec79331b2da59c188e6e76ff29df860af8570984a1a45bba0ee67a548a70

मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में आरोपित साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी को जेल प्रशासन द्वारा मुलाहिजा बैरक से हटाकर मुख्य बैरकों में भेज दिया गया है। साहिल को बैरक नंबर 18ए और मुस्कान को महिला बैरक में स्थानांतरित किया गया है। परिजनों ने जेल प्रशासन पर विशेष सुविधा देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि जेल के लंबरदारों और बंदी रक्षकों ने साहिल की गिनती कटवाने के लिए खुद रकम जमा की है, जिससे उसे जेल में किसी तरह का काम नहीं करना पड़ेगा। इसी तरह मुस्कान को भी किसी काम में नहीं लगाया गया है।

सौरभ के परिवार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है और मांग की है कि दोनों को पूर्वांचल की किसी अन्य जेल में स्थानांतरित किया जाए। परिवार का कहना है कि जेल अधीक्षक किसके इशारे पर हत्यारोपियों को मदद दे रहे हैं, इसकी जांच होनी चाहिए। वहीं, जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा का कहना है कि दोनों बंदियों के साथ जेल नियमों के अनुसार व्यवहार किया जा रहा है। यदि उन्होंने सरकारी वकील मांगे हैं, तो उन्हें उपलब्ध कराए गए हैं।

साहिल और मुस्कान ने जेल में एक-दूसरे से मिलने की अनुमति मांगी है, लेकिन अभी तक प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी है। मुस्कान से अब तक कोई भी मिलने नहीं आया, जबकि साहिल से उसकी दादी एक बार मिल चुकी हैं। मुस्कान ने वकीलों से जमानत दिलाने की गुहार लगाई है ताकि वह साहिल के साथ बाहर रह सके। हालांकि, वह अपनी शादी का प्रमाण पत्र पेश नहीं कर सकी, जिससे जेल नियमों के तहत पति-पत्नी की मुलाकात की अनुमति नहीं दी गई।