सौरभ हत्याकांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई साहिल और मुस्कान की क्रूरता, चिकित्सा टीम स्तब्ध

मेरठ में सौरभ राजपूत की नृशंस हत्या ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सौरभ के…

मेरठ में सौरभ राजपूत की नृशंस हत्या ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सौरभ के सीने पर चाकू के तीन गहरे वार किए गए थे, जिससे उसका हृदय बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। शव की स्थिति इतनी भयावह थी कि पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर और स्टाफ भी स्तब्ध रह गए। शरीर के अंगों को काटकर ड्रम में सीमेंट और पानी के साथ भरकर रखा गया था, जिससे शव सड़ने से बचा रहा। डॉक्टरों ने स्वीकार किया कि अपने करियर में उन्होंने ऐसा विचलित करने वाला मामला पहले कभी नहीं देखा।

इस हत्याकांड में सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने मिलकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। हत्या के बाद मुस्कान उसी बिस्तर पर सोती रही, जिस पर सौरभ का धड़ रखा था। हत्या के बाद दोनों शिमला और मनाली घूमने भी गए थे।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां वकीलों ने उनकी पिटाई की। पोस्टमार्टम के बाद सौरभ का शव जब घर पहुंचा, तो उसकी मां दहाड़ मारकर रो पड़ीं।