मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके में हुए सौरभ हत्याकांड ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले में मुख्य आरोपी उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल हैं, जिन्होंने मिलकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। पड़ोसियों और स्थानीय लोगों को अब भी विश्वास नहीं हो रहा कि उनके बीच रहने वाले ये लोग इतनी क्रूरता कर सकते हैं।
मुस्कान अपनी बेटी के साथ किराये के मकान में रहती थी और ज्यादा किसी से बात नहीं करती थी। फरवरी के अंत में जब सौरभ वहां आया, तो लोगों को पता चला कि वह मुस्कान का पति है। हालांकि, साहिल वहां पहले से ही लगातार आता-जाता था। इस निर्मम हत्याकांड के बाद से पूरा मोहल्ला सदमे में है और वहां सन्नाटा पसरा हुआ है।
सौरभ के परिवार ने आरोप लगाया है कि हत्या के समय मुस्कान और साहिल नशे में थे। उनका कहना है कि मुस्कान शराब और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करती थी और इसी नशे की हालत में दोनों ने साजिश के तहत सौरभ की हत्या कर दी। साहिल की नानी पुष्पा ने भी माना कि वह नशा करता था और मोहल्ले के लोगों का कहना है कि वह स्मैक और हेरोइन जैसे नशे का आदी था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि घटना के दिन साहिल ने बीयर पी रखी थी, जबकि मुस्कान के नशे में होने की पुष्टि नहीं हुई है।
जब पुलिस ने मुस्कान को अदालत में पेश कर जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की, तो उसने अपने किए पर पछतावा जताया। उसके पिता ने भी उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जांच में यह भी सामने आया कि मुस्कान हर शनिवार और रविवार अपनी बेटी को मायके में छोड़कर साहिल के साथ वक्त बिताने चली जाती थी।
पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने कहा है कि इस अपराध में कठोर कानूनी कार्रवाई होगी और दोनों आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी।