सौरभ हत्याकांड : 6 लाख रुपये के लालच ने खोला कत्ल का राज, मां ने ही बेटी को थाने पहुंचाया

मेरठ में मर्चेंट नेवी के अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या का खुलासा बेहद चौंकाने वाला रहा। उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला…

मेरठ में मर्चेंट नेवी के अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या का खुलासा बेहद चौंकाने वाला रहा। उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर इस खौफनाक अपराध को अंजाम दिया। सौरभ, जो अपनी बेटी और पत्नी का जन्मदिन मनाने लंदन से भारत आया था, कभी लौट नहीं सका।

सौरभ को रास्ते से हटाने की साजिश पहले से ही रची जा चुकी थी। जब वह मेरठ पहुंचा, तो उसे मुस्कान और साहिल के बढ़ते रिश्ते पर शक हुआ। इसी के चलते दोनों के बीच विवाद बढ़ता चला गया। अंततः मुस्कान और साहिल ने सौरभ को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया।

हत्या की रात, सौरभ को नशीली दवा देकर बेहोश किया गया और फिर चाकू से उसकी हत्या कर दी गई। शव को ठिकाने लगाने के लिए उसकी 15 हिस्सों में कटाई की गई और फिर उन टुकड़ों को सीमेंट में लपेटकर एक ड्रम में भर दिया गया।

इस खौफनाक अपराध का खुलासा तब हुआ जब मुस्कान अपनी मां से पैसे मांगने गई। मां के सवालों के सामने वह टूट गई और पूरी सच्चाई कबूल कर ली। इसके बाद मां कविता ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। शुरू में पुलिस को इस कहानी पर भरोसा नहीं हुआ, लेकिन जब मुस्कान को घटनास्थल पर ले जाकर पूछताछ की गई, तब सच्चाई सामने आई।

पुलिस ने आरोपी साहिल शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया, जिसने पूछताछ में पूरी साजिश का खुलासा कर दिया। इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे मेरठ शहर को हिला कर रख दिया है।

Leave a Reply