बागेश्वर सहयोगी: सीमांत विचला दानपुर में स्वीकृत सड़कों एवं संचार से वंचित 25 गांवों को संचार से जोड़ने की मांग को लेकर गोगिना से बागेश्वर तक ज़िला पंचायत सदस्य शामा हरीश ऐठानी व जिला पंचायत सदस्य बड़ेत वंदना ऐठानी के नेतृत्व में 73 किमी की पदयात्रा आज बागेश्वर जिला मुख्यालय पहुँची.
नगर में प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण कलक्ट्रेट पहुंचे जहां पर सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था .परिसर में पहुंच कर प्रदर्शनकारियों ने विकास प्राधिकरण सहित अन्य मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की.
बीएसएनएल ने क्षेत्र के लोगों को दूर संचार सेवा का लाभ देने के लिए जिले में 18 मोबाइल टावर जबकि यूएसओ (यूनिवर्सल सर्विस अप्लीकेशन) ने नौ टावर खड़े किए हैं, लेकिन इन टावरों की रेंज कम होने के कारण 150 से भी अधिक गांवों में बीएसएनएल के मोबाइल फोनों पर सिग्नल पकड़ते ही नहीं। सिग्नल नहीं आने से खास तौर पर ऊंची पहाड़ियों से घिरे गांवों और उच्च हिमालयी क्षेत्र से जुड़े गांवों के लोगों को लाभ नहीं मिल पाता. ऐसे इलाकों में होने वाली घटनाओं की सूचना भी तहसील प्रशासन को कई बार तीसरे दिन मिल पाती है. इससे समय पर प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य भी शुरू नहीं हो पाते हैं.
जिले के बोरबलड़ा, कुंवारी, कालो, बाछम, खाती, हरसिंग्याबगड़, नौकोड़ी, शीरी, बड़ेत, हाम्टी कापड़ी, गोगिना, मर्ल्खाडुंगर्चा, रातिरकेठी, माजखेत, लाथी, कन्यालीकोट, जगथाना, पुड़कुनी, पगना, पुंगरघाटी के गांव, लोहारचौरा, भिटारकोट समेत डेढ़ सौ से अधिक गांवों में बीएसएनएल या अन्य किसी भी नेटवर्क की मोबाइल फोन सेवा नहीं है.
इसे भी पढ़े
इसे भी पढ़े