Almora:: दुगालखोला में सांतू- आठू पर्व शुरू, तीन दिन चलेगा कार्यक्रम

Almora:: Saton- Aathon festivals started in Dugalkhola, program will run for three days अल्मोड़ा के दुगालखोला में सातूं -आठू पर्व शुरू हो गया है। सामाजिक…

IMG 20220818 WA0102

Almora:: Saton- Aathon festivals started in Dugalkhola, program will run for three days

अल्मोड़ा के दुगालखोला में सातूं -आठू पर्व शुरू हो गया है। सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रमणी भट्ट के आवास पर यह आयोजन किया जा रहा है।
गुरुवार को मुहल्ले की महिलाओं ने गौरा महेश्वर व गणेश की पांच अनाजों के पौधों के सहयोग से प्रतिकृति बनाकर डोर व दुबड़ को अनुष्ठान पूर्वक ग्रहण किया।

अल्मोड़ा, 18 अगस्त 2022- अल्मोड़ा के दुगालखोला में सातूं -आठू पर्व शुरू हो गया है। सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रमणी भट्ट के आवास पर यह आयोजन किया जा रहा है।

Saton- Aathon festivals started in Dugalkhola
Saton- Aathon festivals started in Dugalkhola


गुरुवार को मुहल्ले की महिलाओं ने गौरा महेश्वर व गणेश की पांच अनाजों के पौधों के सहयोग से प्रतिकृति बनाकर डोर व दुबड़ को अनुष्ठान पूर्वक ग्रहण किया।

Saton- Aathon festivals started in Dugalkhola
Saton- Aathon festivals started in Dugalkhola

इस पर्व को कुमाऊ में सातूंआठू पर्व कहा जाता है । जिस प्रकार पुरुषों में उपनयन , यज्ञोपवीत धारण किया जाता है । उसी प्रकार महिलाये भी गले अथवा बाजू मे डोर व दुबड़ पहनती है ।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के साथ ही इस उत्सव में गौरा महेश्वर की पूजा करते है जिसमे नन्दा को गौरा कहा जाता है । महिलाओं की पूजा अर्चना के साथ ही तीन दिन तक चलने वाला यह कार्यक्रम आरम्भ हो गया है। इस कार्यक्रम का संयोजन भगवती गुरुरानी व व्यवस्था तारा भट्ट ने की ।


इस अवसर पर कौशल्या पाण्डेय, गंगा असवाल खष्टी भट्ट , कान्ति पाण्डेय , हेमा पाण्डेय , आशा पाण्डेय , गीता पोखरिया, कमला भट्ट, संगीता भट्ट, भावना भट्ट , भावना काण्डपाल, जानकी काण्डपाल, कविता पाण्डेय सहित स्थानीय समस्त महिलाओं ने कार्यक्रम भाग लिया।