अल्मोड़ा:- दन्या क्षेत्र के एक बड़े हिस्से के लिए बनाई गई सरयू बेलख पंपिग योजना बनने के साथ ही अनदेखी व लापरवाही की भेंट चढ़ चुकी है| ग्रामीणों ने पंपिग स्थल पर की गई लापरवाही व अनदेखी पर सवाल उठाते हुए जल निगम से जल्द कार्रवाई करने व ऐसा नहीं करने पर 15 जुलाई से आंदोलन की चेतावनी दी है|
लोगों का कहना है कि पंपिग क्षेत्र के साथ ही पानी का वितरण भी अव्यवस्थित है जिससे लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है,जल निगम अभी भी उदासीन बना हुआ है|
बनने के साथ ही लापरवाही की भेट चढ़ गई सरयू बेलख पंपिग योजना,ग्रामीण नाराज
अल्मोड़ा:- दन्या क्षेत्र के एक बड़े हिस्से के लिए बनाई गई सरयू बेलख पंपिग योजना बनने के साथ ही अनदेखी व लापरवाही की भेंट चढ़…