शर्मनाक : सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षक पर बालिकाओं के उत्पीड़न का आरोप

अल्मोड़ा। यहा  सरस्वती शिशु मंदिर के एक शिक्षक पर नाबालिग बालिकाओं के उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। चाईल्ड हैल्प लाइन की शिकायत के बाद…

अल्मोड़ा। यहा  सरस्वती शिशु मंदिर के एक शिक्षक पर नाबालिग बालिकाओं के उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। चाईल्ड हैल्प लाइन की शिकायत के बाद बाल कल्याण समिति ने घटना की रिपोर्ट जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को की प्रेषित कर दी है। जानकारी के मुताबिक सरस्वती शिशु मंदिर में 9 वर्ष से 13 वर्ष की 8 बालिकाओं के साथ एक शिक्षक द्वारा लंबे समय से दुर्व्यवहार  और लैंगिक उत्पीड़न किया जा रहा था। चाइल्ड हैल्प लाइन 1098पर मिली सूचना के बाद हुई जांच में घटना की पुष्टि हुई है। और इसकी सूचना बाल कल्याण समिति के माध्यम से जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को दे दी गयी है। इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी ने बताया कि उनके पास इस संबध में एक शिकायत प्राप्त हुई है और उन्होने महिला थाने को मामले की जांच के आदेश दे दिये है।