sarkari Naukri : 12 वीं पास के लिए निकली नौकरी , आवेदन शुरू इस दिन है लास्ट डेट

12 वीं पास अभ्यर्थियों के लिए एक खुशखबरी आई है। केंद्र सरकार की कम्पनी ने 12 वीं पास युवाओं के लिए उपक्रम नैवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन…

n59489123817115248719029b57d1681cbb95045751391434f511afa44d534beede202d86f5d741af2e4fbf

12 वीं पास अभ्यर्थियों के लिए एक खुशखबरी आई है। केंद्र सरकार की कम्पनी ने 12 वीं पास युवाओं के लिए उपक्रम नैवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन लिमिटेड के तहत भर्तियां निकाली है। यह भारत सरकार की नवरत्न कंपनी है। जो कि लिग्नाइट कोयले की सबसे बड़ी खदान है यह तमिलनाडु में है।

नैवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन ने इंडस्ट्रियल वर्कर्स, क्‍लर्कियल असिस्‍टेंटस और जूनियर इंजीनियर्स के पद शामिल हैं। जिसमें कुल 34 पदों पर आवेदन मांगें हैं। इसमें जूनियर इंजीनियर के 8 पद क्‍लर्कियल असिस्‍टेंट के 17 पद, इंडस्ट्रियल वर्कर्स के 9 पद है। जिन पर आवेदन 25 मार्च 2024 से शुरू हो गए हैं,अंतिम तिथि 24 अप्रैल 2024है।

जूनियर इंजीनियर के पदों पर अप्‍लाई करने के लिए अभ्‍यर्थी के पास डिप्‍लोमा इन इंजीनियरिंग का सर्टिफिकेट होना चाहिए। वही क्‍लर्कियल असिस्‍टेंटस के लिए उम्‍मीदवार के पास कोई भी डिग्री होनी चाहिए वहीं इंडस्ट्रियल वर्कर्स के लिए आईटीआई के साथ 12वीं पास होना चाहिए।

जूनियर इंजीनियर के पद पर आवेदन करने के लिए सामान्‍य वर्ग के लिए 595 रुपये का शुल्‍क निर्धारित है, वहीं एसटी एससी और पूर्व सैनिकों के लिए यह 295 रुपये है। क्‍लर्कियल असिस्‍टेंटस और इंडस्ट्रियल वर्कर्स के पदों पर अप्‍लाई करने के लिए सामान्‍य वर्ग के उम्‍मीदवारों को 486 रुपये और एससी एसटी आदि के अभ्‍यर्थियों को 236 रुपये शुल्‍क देना होगा।