Sarkari Naukari: 17,727 पदों पर निकली है बंपर भर्तियां, आज रात तक है आखिरी मौका, फटाफट करें आवेदन

SSC CGL 2024 Registration: आवेदक ssc.gov.in पर आज रात 11 बजे तक आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं। आपको बता दे कि इससे पहले 24…

News

SSC CGL 2024 Registration: आवेदक ssc.gov.in पर आज रात 11 बजे तक आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं। आपको बता दे कि इससे पहले 24 जुलाई इसकी आखिरी तारीख रखी गई थी लेकिन अब इस तारीख को बढ़ा दिया गया है।

SSC CGL Recruitment 2024: कर्मचारी चयन आयोग आज 27 जुलाई को संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2024 के लिए रात को रजिस्ट्रेशन बंद कर देगा। आवेदक एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर रज‍िस्‍ट्रेशन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत भारत सरकार कई मंत्रालय विभागों और संगठनों में ग्रुप बी और सी के पदों पर 17727 भर्ती करेगा।

यह लिंक आज रात 11:00 बजे बंद कर दिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2024 है।

एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो 10 अगस्त को खुलेगी और 11 अगस्त 2024 को बंद हो जाएगी। इन पदों पर अलग-अलग आयु सीमा के लोगों को चयनित किया जाएगा। कुछ पदों के लिए आयु 18 से 30 वर्ष है तो वहीं कुछ पदों के लिए 18 से 32 तो कुछ के लिए 18 से 27 और कुछ पदों के लिए आयु सीमा 20 से 30 वर्ष रखी गई है। आयु सीमा निर्धारित करने की कट-ऑफ तारीख 1 अगस्त है।

SSC CGL 2024: आवेदन कैसे करें

वह सभी उम्मीदवार जो ऑनलाइन आवेदन करने के योग हैं वह नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके इस पर अप्लाई कर सकते हैं।

एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।

होम पेज पर उपलब्ध SSC CGL 2024 लिंक पर क्लिक करें।

रज‍िस्‍ट्रेशन ड‍िटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
अब अकाउंट में लॉगिन करें और फॉर्म भरें।

एक बार हो जाने के बाद, आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।

आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

आपको बता दे कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक को ₹100 शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। बाकी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी गई है।

नोट‍िफ‍िकेशन के अनुसार, सेलेक्‍शन प्रोसेस में दो-स्तरीय कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (CBE) और एक डॉक्‍यूमेंट वेर‍िफ‍िकेशन शामिल है। CBE पास करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्‍यूमेंट वेर‍िफ‍िकेशन के लिए बुलाया जाएगा।