सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम(saraswati shishu mandir jeewan dham) अल्मोड़ा का वार्षिकोत्सव (anual day)रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ आयोजित

saraswati shishu mandir jeewan dham)

अल्मोड़ा। सरस्वती शिशु मन्दिर जीवनधाम(saraswati shishu mandir jeewan dham) ) अल्मोड़ा में आज वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।

वार्षिकोत्सव(anual day) के दौरान विद्यालय के शिशुओं ने विभिन्न प्रकार के शारीरिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, घोष प्रदर्शन, इंग्लिश प्ले, ताइक्वान्डो का प्रर्दशन, कुमाऊंनी, गढ़वाली एवं पंजाबी गीतों पर नृत्य, एक्शन सॉग, विभिन्न नाटक, छात्रों के व्याख्यान आदि रहे जिन्हें दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया।

कार्यक्रम के समापन पर नगर में विद्या भारती द्वारा संचालित 3 विद्यालयों यथा- सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नरसिंहवाडी अल्मोड़ा और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शिवाजी नगर अल्मोड़ा के मध्य होली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तराखंड के विधानसभा उपाध्यक्ष एवं अल्मोड़ा के विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, अध्यक्ष के रूप में मोतीलाल वर्मा ने प्रतिभाग किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य भैरव सिंह कार्की ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं छात्रों का आभार व्यक्त किया। कहा कि सभी ने कार्यक्रम में आकर विद्यालय के शिशुओं एवं अध्यापकों का उत्साहवर्धन किया है। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों द्वारा विद्या भारती से संबद्ध स्कूलों द्वारा दी जाने वाली आधुनिकता और संस्कारों को जोड़ने वाली शिक्षा व्यवस्था की सराहना की गई।

इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक सतीश चंद्र गुप्ता, प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर नरसिंहबाडी अल्मोड़ा मदन मोहन कांडपाल, प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर शिवाजीनगर अल्मोड़ा गिरजा किशोर पाठक, प्रधानाचार्य विवेकानंद विद्या मंदिर अल्मोड़ा मोहन सिंह रावल, डॉ जीसी दुर्गापाल, डॉ पथनी, रंजीत सिंह भंडारी, रमेश बहुगुणा, गोविंद सिंह पिलखवाल, नेपाल सिंह, विद्या भारती से संभाग निरीक्षक आलम सिंह उनियाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से विभाग प्रचारक इंद्र मोहन, जिला प्रचारक रविंद्र, नगर प्रचारक भानु, मंगल सिंह, हिंदू जागरण मंच से अरविंद जोशी, पंडित कैलाश चंद्र भट्ट, दीपक वर्मा, सुनील कुमार सहित अनेक शिक्षक तथा छात्र छात्राएं मौजूद रहे।