सपनों की उड़ान कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, विजेताओं को किया पुरस्कृत ,जूनियर हाईस्कूल बागपाली रहा सर्वश्रेष्ठ

अल्मोड़ा:- दन्या संकुल में बेसिक शिक्षा के तहत प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल के बच्चों के लिए आयोजित सपनों की उड़ान कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न…

IMG 20190207 WA0073

अल्मोड़ा:- दन्या संकुल में बेसिक शिक्षा के तहत प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल के बच्चों के लिए आयोजित सपनों की उड़ान कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया | इस मौके पर निबंध, नाटक, वाद विवाद, चित्रकला, स्वरचित कविता व शैक्षिक प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया |
प्राथमिक वर्ग की निबंध प्रतियोगिता में नंदन कुमार, चित्रकला में भावना टम्टा, स्वरचित कविता में मनीष कुमार, प्रथम स्थान पर रहे | नुक्कड़ नाटक में प्राथमिक विद्यालय शिरकोट प्रथम स्थान पर रहा |
जूनियर वर्ग की निबंध प्रतियोगिता में लक्ष्मी जूनियर हाईस्कूल बागपाली प्रथम रहा, चित्रकला में हरीश कुमार, वाद विवाद में जूहाई पड़ाई, स्वरचित कविता में अनीता पटवाल, नुक्कड़ नाटक में जू.हाई. पड़ाई प्रथम ,शैक्षिक प्रदर्शनी में जू.हाई बागपाली प्रथम रहा, सर्वश्रेष्ठ विद्यालय प्रबंधन समिति का पुरस्कार बागपाली को मिला |
इस मौके पर संकुल समन्वयक ललित जोशी, नवीन भट्ट, खेल समन्वयक योगेन्द्र रावत, राजेन्द्र प्रसाद, त्रिभुवन चौधरी, रितु, तारा वर्मा, नीमा महरा, शंकर भाकुनी, अजय वर्मा, जय प्रकाश, अनीता तिवारी आदि मौजूद थे |