shishu-mandir

धन्य है इस देश की धरती:- पोते के शपथ ग्रहण में पहुची दादी, समारोह देख हुई गदगद ,देवभूमि के 99 रिक्रूट बने सेना का हिस्सा

उत्तरा न्यूज डेस्क
5 Min Read

रानीखेत से वरिष्ठ सहयोगी :- सेना के सोमनाथ मैदान में आयोजित सेना के शपथ ग्रहण समारोह में 176 रिक्रूटों ने देश की आनबान शान को अक्षुण रखने की शपथ ली |
इस मौके पर एक गौरवांवित होने वाला क्षण तब आया जब रुद्रपुर से परिजनो के साथ अपने नाती हरेन्द्र के शपथ ग्रहण में पहुची दादी द्रोपती देवी ने कहा कि उनका नाती देश की सेवा करेगा। साथ ही कहा कि उनके पति स्व. राम सिह दानू भी सेना में रहे है। हरेन्द्र के पिता नन्दन सिह ने कहा कि उनका परिवार कही ना कही सेना से जुडा रहा हैं ओर आज आज उनके बेटे ने सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा की शपथ ली हैं। जिससे उनका सीना चौडा हो गया है। इस मौके पर हरेन्द्र की माता पार्वती देवी, नानी कमला देव आदि मौजूद थे |
सेना के सोमनाथ मैदान में देश सेवा का संकल्प लेने के साथ ही कुमाऊं व नागा रेजीमेंट के 176 रिक्रूट भारतीय थल सेना में शामिल हुए । इन नव प्रशिशुओं को धर्मगुरू सुबेदार दिनेश चन्द्र जोशी ने केआरसी के तत्वाधान में सेना के सोमनाथ मैदान स्थित तोमर हाल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर जीएस राठौर की उपस्थिती में पवित्र ग्रंथो को साक्षी रख राष्ट्र ध्वज व निशान ध्वज की मौजुदगी में देश सेवा की शपथ दिलायी। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में नव प्रशिशुओं से हर हाल में देश की सीमाओं की रक्षा करने का आवाहन किया।उन्होने प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छः रिकु्रटो को मैडल देकर सम्मानित करने के साथ ही कार्यक्रम में नव प्रशिशुओं के उपस्थित परिजनों को गौरव मेडल प्रदान किये।

new-modern
gyan-vigyan


सेना के सोमनाथ मैदान स्थित तोमर हाल में केआरसी के तत्वाधान में शनिवार को आयोजित कुमाऊं व नागा रेजीमेंट के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर जीएस राठौर ने अपने सम्बोधन में कुमाऊं व नागा रेजीमेंट के गौरशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुवे नव प्रशिशुओ से कहा कि उनके द्वारा सेना में शामिल होकर देश सेवा करने का लिया गया निर्णय जीवन का सबसे सराहनीय कदम है। उन्होने उनसे देश की सीमा की हर हाल में रक्षा करने, वक्त पडने पर सर्वोच्च बलिदान देने का आवाहन करते हुवे उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होने प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छः रिकु्रटो को मैडल देकर सम्मानित कियां जिसमें रिटन में सिपाही नरेन्द्र सिंह सामंत, फायरिंग में हिमॉशु सिंह, टीएसओईटी में धर्मेन्द्र सिह, ड्रिल में नरेन्द्र सिंह नेगी, बीपीईटी में नीरज िंसह तथा औवर आल बैस्ट में उमेश सिंह शामिल हैं। साथ ही उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित जवानो के परिजनों को गौरव मेडल प्रदान किये। इससे पूर्व धर्मगुरू सुबेदार दिनेश चन्द्र जोशी ने राष्ट्र ध्वज व निशान ध्वज की मौजुदगी एवं पवित्र ग्रंथो को साक्षी रख मुख्य अतिथि की उपस्थिती में नव प्रशिशुओं को देश सेवा की शपथ दिलायी। शपथ लेने के साथ ही ये सैनिक भारतीय थल सेना में सम्मिलित हो गये।

saraswati-bal-vidya-niketan


कार्यक्रम मे केआरसी डिप्टी कमांडेंट कर्नल निखिल श्रीवास्तव, टीबीसी कर्नल नीरज सूद शौर्य चक्र, एबीसी ले. कर्नल सुरेन्द्र कुमार, जीएसओ वन- ले. कर्नल संदीप शील, परेड कमाण्डर कैप्टन मनिन्दर यादव सहित अनेक सैन्यधिकारी, सैनिक व नव प्रषिक्षुओ के परिजन उपस्थित थे।


सेना में शामिल होने वाले सर्वाधिक 99 जवान उत्तराखण्ड के

सेना के सोमनाथ मैदान में शनिवार को आयोजित कुमाऊं व नागा रजिमेंट के शपथ ग्रहण समारोह में 176 शपथ लेने वाले जवानो में से सबसे ज्यादा 99 जवान उत्तराखण्ड के रहे। इसी के साथ राजस्थान के 31 उप्र के 27, हरियाणा के 8, दिल्ली व महाराष्ट के दो दो तथा नागालैण्ड, उडीसा, आंध्र प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, कर्नाटक व गुजरात के एक एक जवान सम्मिलित हैं।