अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा के नए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा कि कर्तव्य निर्वहन में पुलिस सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करेगी उन्होंने कहा कि पुलिस में काम करने आए हैं तो काम करना होगा यही उनकी प्राथमिकता होगी, उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना व जनता के साथ सामंजस्य बनाना भी उनका लक्ष्य है | कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी | चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए बीट पुलिसिंग मजबूत करने व गश्त, पेट्रोलिंग व चैकिंग अभियान को मजबूर बनाया जाएगा| इसमें जनता का सहयोग भी जरूरी है | मीणा ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान भी जारी रहेगा और यह काम में लापरवाही भी बर्दास्त नहीं होगी| इस मौके पर उनके साथ सीओ कमल राम आर्य भी मौजूद थे |