स्थानीय संयोजक गोविन्द गोपाल ने बताया कि उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर से संस्कृत नाट्य यात्रा के अंतर्गत जागेश्वर में विशेष रुप से इस संस्कृत नाटक का आयोजन किया गया।
कन्हैया राम सार्की, किशोरी लाल,रतूड़ी,व म॔चन करने वाले छात्रों में अवनीश ड़िमरी,हर्षित भट्ट, यथार्थ पाण्डेय, सुधांशु पन्त, यशस्वी कौशिक , पंकज सेमवाल , सुमित भट्ट, सनी चौधरी, श्वेतांबर रावत, लक्ष्मी कनेरी, प्रीति रावत,खुशी बिष्ट, शीला सेमवाल, पुजारी कुंवर थे|
जागेश्वर मंदिर के पुजारी गोकुल भट्ट व नितिन शर्मा ने भी विशेष सहयोग दिया|
अंत में संयोजक गोविन्द गोपाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।