रानीखेत सहयोगी :-राज्य सभा सांसद प्रदीप टमटा ने नगर के अम्बेडर पार्क में छावनी परिषद द्वारा पंद्रह लाख रुपये सांसद व विधायक निधि से बनाये गये पुस्तकालय व सभागार कक्ष का लोकार्पण कर जनता को समर्पित कियां तथा उपस्थित लोगो से बाबा साहेब के आदर्शो को अपनाने का आवाहन किया। उन्होने पुस्ताकलय में पुस्तको हेतू पचास हजार रुपये देने की घोषणा की। समारोह को विधायक करन माहरा सहित अनेको ने सम्बोधित किया तथा विधायक माहरा ने भिकियासैण मे अम्बेडकर भवन हेतू पॉच लाख रुपये देने की घोषणा की।
छावनी परिषद द्वारा बनाये गये पुस्तकालय व सभागार कक्ष का बतौर मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद प्रदीप टमटा ने शनिवार को लोकार्पण कर अपने सम्बोधन में बाबा साहेब को याद करते हुवे उनके जीवन पर प्रकाश डाला तथा उपस्थित लोगो से बाबा जी के आदर्शो को अपनाने का आवाहन किया। साथ ही उन्होंने पुस्ताकलय में पुस्तकों हेतू पचास हजार रुपये देने की घोषणा की। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक करन माहरा ने अपने विचार रखे तथा भिकियासेन मे अम्बेडकर भवन हेतु पॉच लाख रुपये देने की घोषणा की। परिषद सीईओ ज्योति कपूर ने कहा कि दस लाख रुपये सांसद निधी व पॉच लाख रुपये विधायक निधि से प्राप्त धनराशी द्वारा पुस्तकालय व सभागार कक्ष का निर्माण किया गया है।
इस मौके पर केआरसी ब्रिगेडियर व परिषद पदेन अध्यक्ष जीएस राठौड, एससीएसटी इम्पलाईज एशोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष मदन शिल्पकार, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिह, महेश आर्या, उमेश भटट, कुलदीप कुमार, सोनू सिददकी, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
सांसद प्रदीप टम्टा ने पर्यटक नगरी के अंबेडकर पार्क में पुस्तकालय व सभागार कक्ष का किया लोकार्पण
रानीखेत सहयोगी :-राज्य सभा सांसद प्रदीप टमटा ने नगर के अम्बेडर पार्क में छावनी परिषद द्वारा पंद्रह लाख रुपये सांसद व विधायक निधि से बनाये…