Almora- नगर पालिका की ओर से इन मोहल्लों में किया गया सैनेटाइजेशन

अल्मोड़ा, 18 मई 2021- अल्मोड़ा (Almora) नगर पालिका की ओर से चलाए जा रहे सैनेटाइजेशन अभियान के अंतर्गत आज फायर ब्रिगेड अल्मोड़ा के सहयोग से…

IMG 20210518 WA0040

अल्मोड़ा, 18 मई 2021- अल्मोड़ा (Almora) नगर पालिका की ओर से चलाए जा रहे सैनेटाइजेशन अभियान के अंतर्गत आज फायर ब्रिगेड अल्मोड़ा के सहयोग से नगर पालिका सभासद अमित साह मोनू एन० टी० वार्ड सभासद सौरभ वर्मा के नेतृत्व में लक्ष्मेश्वर बाईपास से धार की तूनी, रानी धारा रोड होते हुए साईं बाबा मंदिर तक सैनेटाइजेशन का कार्य किया गया।

Almora Breaking- कोविड अस्पताल में 4 मरीजों ने तोड़ा दम, 115 गंवा चुके है जान

chardham yatra- खुल गए Badrinath dham के कपाट@uttranews
Sanitization

इस दौरान नगर पालिका सभासद अमित साह मोनू ने कहा की इन कठिन परिस्थितियों में हम सबको अपना धैर्य बनाए हुए कोविड के नियमों का पालन करना चाहिए तथा कर्फ्यू के दौरान अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए ।

Almora- पुलिस के इस नेक काम की आप भी करेगें तारीफ, पढ़े पूरी खबर

Sanitization

सैनिटाइजेशन (Sanitization)के दौरान लीडिंग फायरमैन राजकुँवर सिंह राणा फायर चालक धीरेंद्र सिंह फायरमैन राजकुमार सिंह पूर्व सभासद कैलाश गुरुरानी समाजसेवी सुनील कुमार जोशी नगर पालिका के अशोक कुमार उपस्थित रहे नगर पालिका सभासद अमित साह मोनू ने नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी अधिशासी अधिकारी श्याम सुंदर ,सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह भंडारी व राजपाल पवार का आभार जताया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इसी प्रकार का सहयोग मिलता रहेगा ।

Uttarakhand- खुल गए बाबा kedarnath के कपाट आप भी कर लो दर्शन@uttranews

ताजातरीन वीडियो अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक कर उत्तरा न्यूज यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें