सोमेश्वर के माला गांव में युवाओं ने किया (Sanitization) सैनेटाइजेशन

Sanitization

Screenshot 2021 0517 133715

सोमेश्वर, 17 मई 2021- कोरोना महामारी के दौर में माँ नन्दा राजजात प्रथम पड़ाव (कुमाऊँ क्षेत्र) माला गॉव में युवाओं ने सैनेटाइजेशन (Sanitization) कर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया। इस गांव में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने गाँव को कन्टेन्टमेंट जोन बनाया गया है।


गांव के सामाजिक कार्यकर्ता भुवन जोशी ने कहा कि, बीच-बीच मे सैनेटाइजेशन (Sanitization) करवाकर संक्रमण को रोकने के लिए कार्य किया जाना था, जो की नहीं किया जा रहा है, इसे देखते हुए युवाओं ने ‌यह निर्णय लिया।

इस दौरान अनुज जोशी (गोलू ), लक्षित जोशी और भुवन चन्द्र जोशी के द्वारा अपने स्तर पर गाँव को सैनेटाइजेशन कर संक्रमण से बचाने की पहल की।

उत्तरा न्यूज के youtube चैनल की नई वीडियो को देखने यहां क्लिक करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos