बेतालघाट के नौघर गाँव व तोकों में किया सेनीटाइजेशन(Sanitization)

Sanitization

Sanitization

बेतालघाट से राजेश पंत की रिर्पोट:

बेतालघाट के नौघर गांव में कोरोना संक्रमण को देखते हुए ग्राम प्रधान महेंद्र गोस्वामी ने युवाओं की टीम के साथ गांव के सभी घरों और तोकों में घर—घर जाकर सेनीटाइजेशन(Sanitization) का काम किया।

b sen

टीम ने सोसिल डिस्टेंस का खास ध्यान रखते हुए खुद सेनेटाइजर का छिड़काव किया और बैगर मास्क के अपने ग्राम वासियों को मास्क वितरित भी किया युवा प्रधान के सेनेटाइजर छिड़काव व मास्क का खुद मोर्चा संभालने पर लोगो ने बहुत सराहना की।

नौघर,पनेरा,रोखेत,चौकड़ी,देवधार, झिपनोली,मोड़ा,रानीबाग, पांडेकोल, टनोला, नागिरगांव,ओजिकुलाउ सहित ब्लाक के सबसे ज्यादा तोको वाली ग्रामसभा होने के नाते लगभग 10 से ज्यादा तोको पर सेनेटाइजर व मास्क वितरित किये गये इस मौके पर उन्होंने सेनेटाइजर छिड़काव में निशुल्क साथ देने वाले साथियो में ललित, पंकज, उमेश, जीवनपुरी, दयाल चंद्र,सरोज देवी,रमेश पूरी आदि ग्रामीणों का आभार जताया है