एसएसजे विवि के अल्मोड़ा परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान (Sanitation campaign )

Sanitation campaign

Sanitation campaign conducted in Almora campus of SSJ University

Sanitation campaign

अल्मोड़ा, 19 सितंबर 2020- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के तत्वावधान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी जन्म दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनएस भंडारी की अगुवाई में पर्यावरण सेवा सप्ताह आयोजित किया जा रहा है।

Sanitation campaign

पर्यावरण सेवा सप्ताह के अंतर्गत स्वच्छता अभियान विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया।स्वच्छता अभियान का विधिवत उदघाटन कुलपति प्रो. एनएस भंडारी ने किया।उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण हमारे लिए अति आवश्यक है।पर्यावरण संरक्षित न होने की स्थिति में वैश्विक स्तर पर अनेक समस्याएं उत्पन्न हो रही है।इसलिए हमें अपने आसपास के वातावरण को प्रदूषित होने से बचाये रखने के लिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।स्वच्छता का हमारे दैनिक जीवन में भी उपयोग है। स्वच्छता अभियानों के माध्यम से समाज को इसके लिए प्रेरित किये जाने की आवश्यकता है।

इस दौरान कुलपति प्रो एन एस भंडारी ने खुद अपने कुलपति कार्यालय परिसर की सफाई कर स्वच्छता अभियान का प्रारम्भ किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ बिपिन जोशी , 77 वीं एन सी सी, परिसर अधिकारी डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट,एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ ममता असवाल, योग विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट, डॉ तेजपाल, डॉ ललित जोशी, विश्वविद्यालय के कर्मचारी विनीत कांडपाल, ईश्वर, आलोक, रवि, गोविन्द सिंह, विक्की पोखरिया,दीपक सिंह,आशीष नयाल,सचिन कनवाल,प्रदीप मोरारी,रमेश बहुगुणा,प्रदीप कुमार,राहुल बिष्ट,निशा बिरोडिया,ललित रौतेला,कविता गोस्वामी,पंकज सिंह,निकिता राना, कविता बोरा सहित एन सी सी , एन एस एस के छात्र-छात्राओं आदि ने भी स्वच्छता अभियान में भाग लिया।