shishu-mandir

क्वारंटीन सेंटर(Quarantine Center) में महिलाओं को बांटे ​सेनेटरी नैपकिन

UTTRA NEWS DESK
1 Min Read
Quarantine Center

Sanitary napkins distributed to women at the Quarantine Center

Screenshot-5

देहरादून, 04 जून 2020
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में देहरादून के ग्राफिक एरा विवि(Graphic Era University) के क्वारंटीन सेंटरों (Quarantine Center)
में महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन वितरित किए गए.

new-modern
gyan-vigyan

महिला शक्ति केंद्र की महिला कल्याण अधिकारी सरोज ध्यानी और सामाजिक कार्यकर्ता आरती राणा के द्वारा जनपद देहरादून के ग्राफिक एरा के 2 क्वारंटीन सेंटर (Quarantine Center) में डॉ. हिमानी भंडारी के सहयोग से कुल 56 महिलाओं को 102 सेनेटरी नैपकिन वितरित किए गए.

saraswati-bal-vidya-niketan

इसके अलावा बिधौली के 5 क्वारंटीन सेंटर पर डॉ. नवीन दास के सहयोग से कुल 36 महिलाओं को 72 सेनेटरी नैपकिन वितरित किए गए.

Quarantine Center

इस दौरान महिला कल्याण अधिकारी सरोज ध्यानी (Women Welfare Officer Saroj Dhyani) की ओर से महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार व प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.

इधर डॉ. नवीन दास द्वारा कोरोना काल के बीच किए जा रहे कार्यों को देखते हुए प्रशासन द्वारा उन्हें आज कोरोना वॉरियर्स(Corona warriors) चयनित किया गया है.