तलाक के बाद सानिया मिर्जा को फिर से हुआ प्यार, पहली डेट के बाद ही बताया अपने पार्टनर का नाम

सानिया मिर्जा की पूरी लाइफ काफी उतार-चढ़ाव वाली रही है। टेनिस सनसनी और फिर शोएब मालिक से शादी के बाद वह अधिकतर खबरों का हिस्सा…

n6471950321736674991829d34ea7ac9b8678b5921686805a69a002b2daf8add7a4f43c714b4a35dd3e8d19

सानिया मिर्जा की पूरी लाइफ काफी उतार-चढ़ाव वाली रही है। टेनिस सनसनी और फिर शोएब मालिक से शादी के बाद वह अधिकतर खबरों का हिस्सा रही है। उनकी पर्सनल लाइफ की काफी चर्चा में बनी रही लेकिन इस वक्त उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिसके बाद सभी हैरान है।


शोएब मलिक से अफेयर के बाद सानिया मिर्जा ने उनसे शादी कर ली थी लेकिन कुछ सालों बाद उनका तलाक भी हो गया लेकिन अब कुछ ऐसा सामने आया है जो कि आपको काफी हैरान कर देगा। बता दें कि सानिया मिर्जा अपने बच्चे के सहारे जिंदगी बिता रही हैं लेकिन ये चौकाने वाली बात अब सामने आ गई है।


साल 2025 के आते ही सानिया ने मूव ऑन करने का फैसला किया और इस बारे में खुद बताया है कि उन्होंने अपना नया पार्टनर चुन लिया है।
दरअसल वह 2025 में किसी को डेट कर रही है। उन्होंने पहली डेट के बाद ही अपने पार्टनर के नाम पर खुलासा भी किया है।


क्या आप जानते हैं कि वो कौन है जिसके साथ सानिया डेट पर गईं? अगर आप कुछ गलत सोच रहे है तो रुकिए क्योंकि वो किसी और के साथ नहीं बल्कि फराह खान के साथ पहुंची थीं।
बताया जा रहा है कि फराह खान के जन्मदिन के मौके पर कई बड़ी हस्तियां पहुंची थी उनमें से एक सानिया मिर्जा भी थी।


उन्होने लिखा, “सभी की पसंदीदा और खासकर मेरी पसंदीदा को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मेरी पसंदीदा डेट, फराह खान।” इसके बाद से उनको लेकर चर्चा हो रही है। बता दें कि फराह खान ने इसको लेकर किसी तरह का कोई रिएक्शन फिलहाल नहीं दिया है।


सानिया मिर्जा तलाक के बाद से काफी खबरों का हिस्सा रही हैं। उनके पूर्व पति शोएब मलिक ने दूसरी शादी कर ली थी जबकि सानिया मिर्जा की तरफ से अभी किसी तरह की कोई बात सुनने को नहीं मिली है।

Leave a Reply