हमे गांव में रहने दो

अल्मोड़ा। ग्रामीण क्षेत्रो को नगरपालिका क्षेत्र में मिलाये जाने के खिलाफ गावं बचाओ संघर्ष समिति का धरना आज भी जारी रहा। इस मौके पर आयोजित…

अल्मोड़ा। ग्रामीण क्षेत्रो को नगरपालिका क्षेत्र में मिलाये जाने के खिलाफ गावं बचाओ संघर्ष समिति का धरना आज भी जारी रहा। इस मौके पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने शासन प्रशासन पर उनकी मांगों के प्रति उपेक्षित रवैया अपनाने का आरोप लगाया। सभा में वक्ताओ ने मागे पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही। वक्ताओं ने कहा अगर शासन प्रशासन का यही रवैया बरकरार रहा तो आगामी निकाय और पंचायत चुनावो का समस्त प्रभावित जनता द्वारा बहिष्कार किया जायेगा।

संघर्ष समिति के महासचिव केपी जोशी के संचालन में सम्पन्न बैठक में संघर्ष समिति अध्यक्ष योगी सुन्दर नाथ, अम्बीराम आर्य, महेश चन्द्र, गंगा सिंह,फर्त्याल, गणेश दत्त दुर्गापाल, हरीश कनवाल, हर्ष कनवाल, चन्दन रावत, देवेन्द्र लाल, पूरन सिंह बिष्ट,ब्लाक प्रमुख सूरज सिराड़ी, लक्ष्मण सिंह बोरा,पूरन सिंह ऐरी, नरेन्द्र प्रसाद, नरीराम, घनश्याम गुरूरानी, आदि मौजूद रहे।