एपीएस रानीखेत की संगीता ने संगीत में किया कमाल, शास्त्रीय संगीत व लोकगीत में शानदार प्रदर्शन

Sangeeta of APS Ranikhet did wonders in music, performed brilliantly in classical music and folk songs रानीखेत/अल्मोड़ा: आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत की संगीता जोशी ने…

Screenshot 2024 1109 145737

Sangeeta of APS Ranikhet did wonders in music, performed brilliantly in classical music and folk songs

रानीखेत/अल्मोड़ा: आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत की संगीता जोशी ने मल्ला महल अल्मोड़ा में आयोजित युवा महोत्सव में शानदार प्रदर्शन किया है।


एपीएस में कक्षा 11 की छात्रा संगीता नें संगीत कम्पटीशन में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने क्लासिक म्यूजिक में प्रथम और लोक गीत में प्रथम स्थान हासिल किया।


संगीता के पिता अनिल कुमार जोशी हैं और माता गीता जोशी हैं, उनके इस प्रदर्शन पर उनके परिजनों और परिचितों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।