संदीप और जिया दौड़े सबसे तेज

  राजकीय इंटर कालेज चौ​नलिया में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित प्रमोद पंत भतरोंजखान। राजकीय इंटर कालेज चौनलिया में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में संदीप और…

race

 

राजकीय इंटर कालेज चौ​नलिया में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

प्रमोद पंत

भतरोंजखान। राजकीय इंटर कालेज चौनलिया में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में संदीप और जिया सबसे तेज दौड़े। इस प्रतियोगिता में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरमोली, जूनियर हाईस्कूल गुरुडखेत व राजकीय इंटर कालेज चौनलिया के अंडर 14 आयु वर्ग के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया।

100 मीटर बालक वर्ग दौड़ में संदीप पंत ने प्रथम, लोकेश मेहरा ने द्धितीय और लोकेश कठायत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में जिया कठायत ने प्रथम, स्नेहा नेगी ने द्धितीय व हिना नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिला पंचायत सदस्य प्रकाश जोशी ने खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कामिल हुसैन, हरीश मनराल, आशीष वर्मा, भगवंत सिंह रावत आदि उपस्थित थे रहे। .