संविदाकर्मी ने अधिकारी पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, कार्यालय परिसर में खुद पर डाली केरोसिन, मचा हडकंप

जल संस्थान कार्यालय परिसर में रहा अफरातफरी का माहौल अल्मोड़ा:- जल संस्थान के जेई पर उत्पीड़न का ईरोप लगाते हुए एक संविदा कर्मी केरोसिन से…

जल संस्थान कार्यालय परिसर में रहा अफरातफरी का माहौल

अल्मोड़ा:- जल संस्थान के जेई पर उत्पीड़न का ईरोप लगाते हुए एक संविदा कर्मी केरोसिन से भरी बोतल लेकर कार्यालय पहुंच गया| यहा एक्सन कार्यालय के सामने संविदा पर कार्यरत लाईनमैन ने खुद के ऊपर केरोसिन छिड़क लिया| कर्मचारी के मंसूबे जान वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसके हाथ से माचिस छीनी और पुलिस को सूचना दी| बाद में अधिकारियों व पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच लिखित समझौता कराया गया| बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व जेई के साथ हुई किसी बात पर संविदा पर कार्यरत लाइनमैन क्षुब्ध था और अचानक कार्यालय पहुंचकर उसने इस घटना को अंजाम दिया|