Samsung ने लॉन्च किया 15 हजार से भी कम में ये जबरदस्त स्मार्टफोन, MI, Realme के उड़ गए होश

Samsung Galaxy F23 5G फोन को कंपनी के द्वारा launch कर दिया गया है। इस फोन में कंपनी के द्वारा कई बेहतरीन features दिए गए…

Samsung launched this awesome smartphone in less than 15 thousand

Samsung Galaxy F23 5G फोन को कंपनी के द्वारा launch कर दिया गया है। इस फोन में कंपनी के द्वारा कई बेहतरीन features दिए गए है साथ ही फोन की कीमत भी बेहद कम रखी गई है। चलिए जानते है इतने में मिलेगा फोन और क्या है इस smartphone का price।


Samsung Galaxy F23 5G स्मार्टफोन में आपको 5G कनेक्टिविटी के साथ साथ पावरफुल प्रोसेसर भी मिलता है। इस स्मार्टफोन में आपको 4GB और 6 GB Ram के साथ 128 GB storage मिलती है। साथ ही Snapdragon 750G पावरफुल gaming proccessor भी मिलता है।


Samsung के द्वारा इस smartphone में power cool technology भी मिलती है जिससे आपका फोन गरम नही होगा। साथ ही Samsumg Galaxy F23 5G स्मार्टफोन में आपको 50 मेगा पिक्सल का ट्रिपल camera सेटअप भी मिलता है।


बाते करें display की तो इस स्मार्टफोन में आपको 6.6 inch की FHD+ डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz के refresh rate के साथ मिलती है।


बात करें स्मार्टफोन के price की तो वो इसे बेहद खास बनाती है। Samsung Galaxy F23 5G स्मार्टफोन का launch price 15,999 रखा गया है। इसके साथ ही ICICI Bank card का इस्तेमाल करने पर आपको extra 1000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा जो इस फोन की कीमत को 14,999 पर ले आता है। इस फोन के लॉन्च के बाद Realme और Redmi की नींद भी जरूर उड़ गई होगी।