उत्तराखंड पुलिस के दरोगा की सेवा भावना को सलाम

हृदयघात से पीड़ित मरीज को पीठ पर लाद कर दो किमी दूर अस्पताल पहुंचाया सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है पुलिसकर्मी लोकेन्द्र…

Salute to the service spirit of Uttarakhand Police Inspector

हृदयघात से पीड़ित मरीज को पीठ पर लाद कर दो किमी दूर अस्पताल पहुंचाया

सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है पुलिसकर्मी लोकेन्द्र की सेवा भावना

उत्तरान्यूज डेस्कः पुलिस के प्रति लोगों की धारणा के बारे में पूछा जाय तो अधिकांश का जवाब नकारात्मक ही मिलेगा। लेकिन उत्तराखंड पुलिस के दरोगा लोकेन्द्र बहुगुणा की सेवा भावना ने मानवता को सबसे बड़ा मानने वालों को एक राहत दी है। साथ ही आम जन मानस में मित्र पुलिस के प्रति विश्वास की धारणा को मजबूत करने का कार्य किया है। उनकी यह सेवा भावना अब तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।


कल यानी पांच जून को यमुनोत्री के चैकी इंचार्ज लोकेन्द्र बहुगुणा क्षेत्र में जाम खुलवाने हेतु पैदल भैरो घाटी से ऊपर के मोडों पर गये। इस दौरान मध्य प्रदेश से आए एक यात्री रांझी राजक अचानक नीचे गिर गए। उनके सीने में दर्द हो रहा था। मौके पर मौजूद एसआई लोकेन्द्र बहुगुणा ने उन्हें घोड़े पर बिठाने की कोशिश की लेकिन वह घोड़े पर नहीं बैठ पाए। इसी बीच इस नौजवान पुलिस कर्मी ने बिना पालकी या डोली का इंतजार किए बिना बीमार यात्री को अपनी पीठ पर लाद लिया और दो किमी पैदल ले जाकर प्राथमिक अस्पताल यमुनोत्री पहुंचाया। यहां उपचार के बाद यात्री ठीक है। डाक्टरों का कहना था कि यदि इस व्यक्ति को अस्पताल लाने में देर हो जाती तो लो ब्लड प्रेशर और हार्ट अटैक के चलते इनकी मौत भी हो सकती थी। पुलिस कर्मी की इस सहायता की अन्य यात्रियों ने भी प्रशंसा की।