विधायक जीना ने कार्यकर्ताओं में फूंका जीत का मंत्र,क्षेत्र में तीसरे चरण में हैं चुनाव

विधायक जीना ने कार्यकर्ताओं में फूंका जीत का मंत्र,क्षेत्र में तीसरे चरण में हैं चुनाव

IMG 20191005 WA0031
IMG 20191005 WA0031
IMG 20191005 WA0030

उत्तरा न्यूज भिकियासैंण सहयोगी।भाजपा ने सल्ट में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को फतह करने के लिये कमर कस ली है।नैकणा में हुयी पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में मुख्य अतिथि विधायक सुरेंद्रसिंह जीना ने एकजूटता का मूलमंत्र देते हुये जिला पंचायत के अधिकृत प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने का आह्वान किया।
विधायक सुरेंद्र जीना ने बैठक को संबोधित कर कहा कार्यकर्ता ही भाजपा संगठन की रीढ है कार्यकर्ताओं के समर्पण की बदौलत विश्व के सबसे बडे राजनैतिक दल होने का गौरव मिला है।उन्होने कहा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को फतह करने के लिये भाजपा समर्थित व अधिकृत प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिये एकजूट होकर प्रत्याशी का प्रचार करना होगा।उन्होने कहा केंद्र व प्रदेश में काबिज भाजपा सरकार अंतिम पंक्ति तक के गांव को मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही है जिसके लिये पीएमजीएसवाई से सड़कों का निर्माण हो रहा है,गरीब परिवारों को उज्जवला गैस योजना,विद्युत वंचितों के लिये ग्राम ज्योति योजना सहित अनेकों कल्याणकारी योजनायें चलायी हैं।साथ ही लोकतंत्र की बुनियाद ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाये जाने का काम मोदी सरकार में ही हुआ है उन्होने कहा भाजपा का पंचायत चुनाव में भारी परचम लहरायेगा।बैठक में नैकणा से जिला पंचायत प्रत्याशी मंजू रावत,नंदनसिंह,लीलाधर,मोहनसिंह,नरेंद्र भंडारी,माधोसिंह,सुजीत चौधरी,गिरधर,अजय,विक्रम,राजेंद्रसिंह,आलमसिंह,गोपालसिंह,मदनराणा सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।विधायक का कार्यकर्ताओं ने नैकणा में पुष्प मालाओं से स्वागत भी किया इस दौरान कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता भी ली है।