सल्ट में बस पलटी: दो बच्चे घायल

अल्मोड़ा। सल्ट के झिमार में एक बस के पलटने की सूचना है। बस में 24 बच्चे सवार थे। सुबह बस संख्या यूके 04पी1 0698 मौलेखाल…

salt ke jhimar me baus palti 2 ghayal

अल्मोड़ा। सल्ट के झिमार में एक बस के पलटने की सूचना है। बस में 24 बच्चे सवार थे। सुबह बस संख्या यूके 04पी1 0698 मौलेखाल ब्लाक के स्कूली बच्चों को जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के लिये अल्मोड़ा लेकर आ रही थी कि अचानक मौलेखाल से कुछ आगे​ झिमार के पास पलट गयी। दो बच्चों के चोटिल होने की सूचना है। घायल बच्चों को अस्पताल भर्ती कराया गया है। । विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है। 

 

you may Like this 

http://uttranews.com/2018/12/04/aadhunikta-ki-chakachaundh/